What is domain name - डोमेन नाम क्या होता है-

डोमेन नाम क्या होता है-


Internet की दुनिया में किसी भी website के लिए एक address निर्धारित होता है यह कुछ इस तरह ही होता है जैसे कि किसी मोबाइल की पहचान उसके नंबर से होती है  इसे किसी भी website का web address भी कह सकते है | इंटरनेट शुरूआती दौर में ऐसा नहीं था और बहुत कम websites थी उनका पता एक IP address 233.222.111.102 जैसा कुछ होता था लेकिन भविष्य की संभावनाओ को देखते हुए domain नाम प्रणाली को बनाया गया क्योंकि आज के दौर में मौजूद करोड़ों वेबसाइटों का प्रबंधन करना बड़ी मुश्किल का काम है। अगर हर वेबसाइट को पहचानने की व्यवस्था न हो तो इंटरनेट की कोई उपयोगिता नहीं रह जाती है । जब भी कोई वेबसाइट इंटरनेट पर रखी जाती है तो उसे एक आई. पी. एड्रेस दिया जाता है जो अंकों में होता है, जैसे- 233.222.111.102।  जरा सोचिए कि अगर आपको बहुत सी वेबसाइटों के इस तरह के पते याद रखने पड़ें तो वह कितना मुश्किल होगा। इसी वजह से वेबसाइटों के लिए डोमेन नेम व्यवस्था लागू की गई है। यह डोमेन नेम उस वेबसाइट के आई. पी. एड्रेस का विकल्प है। जब हम अपने इंटरनेट ब्राउजर में किसी वेबसाइट का डोमेन नेम डालते हैं तो domain name सर्वर पर उसे आई. पी. एड्रेस में परिवर्तित कर दिया जाता है और हम संबंधित वेबसाइट तक पहुंच जाते हैं। आई. पी. एड्रेस  की तुलना में domain name को याद रखना बहुत आसान है इसलिए यह व्यवस्था पहले के मुकाबले कंही सरल होती है |
इंटरनेट कारपोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) एक अमेरिकी संस्था है जो दुनिया भर के domains को मैनेज करती है | अगर आप अपनी website के लिए या blog के लिए कोई custom domain लेना चाहते है तो आपको ICANN से सर्टिफाइड किसी भी domain name registrar से अपना domain register करना होता है |
india में domain names के लिए सबसे popular companies है जो आपको सबसे सरल और सबसे बेहतरीन services देती है |
  • www.godaddy.com
  • www.bigrock.in
  • www.name.com

  • www.enom.com

  • www.namecheap.com

  • www.domains.org

No comments:

Post a Comment