Types of Web Hosting- होस्टिंग कितने तरह की होती है



Types of Web Hosting- होस्टिंग कितने तरह की  होती है 


अगर ऑपरेटिंग सिस्टम और प्लेटफॉर्म के आधार पर देखें तो होस्टिंग 2 प्रकार की होती है
1.
  1. Linux Hosting 
  2. Windows Hosting 
 
Linux Hosting : 
ऐसी होस्टिंग जहाँ पर आप को वेबस्पेस उस कंप्यूटर पर मिले जिस पर लिनक्स Linux इनस्टॉल है तो ऐसी होस्टिंग को लिनक्स होस्टिंग कहते हैं ऐसी होस्टिंग पर सामान्य तौर पर सिर्फ php के वेबपेज ज़्यादा अच्छा सपोर्ट करते हैं   इस होस्टिंग को खरीदने पर लागत थोड़ी कम आती है

Windows Hosting :
ऐसी होस्टिंग जहाँ पर आप को वेबस्पेस उस कंप्यूटर पर मिले जिस पर Windows इनस्टॉल है तो ऐसी होस्टिंग को Windows होस्टिंग कहते हैं ऐसी होस्टिंग पर सामान्य तौर पर ASP के वेबपेज ज़्यादा अच्छा सपोर्ट करते हैं | linux Hosting की तुलना में windows Hosting की लागत थोड़ी ज़्यादा आती है |


Hosting खरीदते समय आपके पास दो options रहते है. एक है Linux का और दूसरा है है Windows का. कभी अपने ये सोचा है के दोनों में क्या फर्क है? आप दोनों में से कोई भी hosting use कर सकते है, पर Windows hosting थोडा महंगा पड़ता है. Linux एक open source operating system है, तो इसीलिए इसे use करने केलिए hosting company को पैसे देने नहीं पड़ते. इसीलिए ये सस्ता होता है.
पर Windows के license केलिए company को पैसे देने पड़ते है, इसीलिए ये महंगा है. दोनों ही  server बहुत बढ़िया है पर Windows को Linux से ज्यादा secure माना जाता है. आप ज्यादातर blog और websites को Linux के server में ही पाएंगे, क्यूँ की ये सस्ता होते है और Windows से ज्यादा features देते है।
अब जानते है वेबसाइट की सपोर्ट के व्यवस्था के अनुसार वेब होस्टिंग  कितने तरह के होते हैं. Web hosting बहुत से प्रकार का होता है, लेकिन आज के वक़्त मे जो सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है हम सिर्फ़ उन्ही के बारे मे जानेगे. तो मूल रूप से web hosting 4  प्रकार के होते हैं।


  1. Shared web hosting 
  2. Reseller
  3. VPS (Virtual Private Server)
  4.  Dedicated hosting


Shared Web Hosting
जब हम घर से बाहर कहीं पढने जाते हैं या job के लिए जाते हैं तो हम एक किराये वाले घर में रहते हैं जहाँ हमारे साथ और भी बहुत से दुसरे लोग एक साथ एक ही रूम share करते हैं ठीक उसी तरह shared web hosting भी ऐसा ही काम करता है. Shared web hosting में एक ही server होता है जहाँ हजारों websites के files एक साथ एक ही server computer में store हो कर रहता हैं इसलिए इस hosting का नाम shared रखा गया है. Shared web hosting उन लोगों के लिए सही है जिन्होंने अपना website नया नया बनाया हो क्यूंकि ये hosting सबसे सस्ती होती है. इस hosting से आपको तब तक मुसीबत नहीं झेलनी पड़ेगी जब तक आपका website प्रसिद्ध  हो जाये और जब आपके websites में visitor बढ़ने लगेंगे तो आप अपना hosting change भी कर सकते हैं. जैसा की ये shared web server है अगर कोई website बहुत व्यस्त हो जाये तो बाकि सारे website उसके कारण धीमें हो जायेंगे और उनके page को खुलने में वक़्त लग जायेगा, ये इस web hosting का सबसे बड़ा demerit है. Shared hosting का इस्तेमाल ज्यादा तर नए bloggers ही करते हैं. इसमें बहुत सारे users एक ही system का CPU, RAM प्रयोग करते है।


Re seller Web Hosting
अगर आप कोई छोटी सी सॉफ्टवेर कंपनी खोलना चाहते हैं या कई लोगों की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो सिंगल वेबसाइट होस्टिंग के Re seller plan को आप ले सकते हैं इससे वेबसाइट पर आने वाली लगत बहुत कम हो जायेगी और हर वेबसाइट एक दूसरे से अलग भी रहेगी ये Share Hosting से थोड़ा अलग है इसमें हर वेबसाइट का अलग से control Panel या Cpanel होता है| आप 100 Website या डोमेन के लिए रिसेलर होस्टिंग ले तो ज़्यादा बेहतर होगा


VPS Web Hosting
VPS hosting एक hotel के रूम की तरह होता है. जहाँ उस room के सारे चीजों पर बस आपका हक रहता है. इसमें और किसीका भी शेयरिंग नहिं होता. VPS hosting में visualization technology का प्रयोग किया जाता है. ज्सिमे एक strong और secure server को virtually अलग अलग हिस्सों में divide कर दिया जाता है. पर हर एक virtual server केलिए अलग अलग resource use किया जाता है. जिससे आपके website को जितना resource की जरुरत होता है वो उतना use कर सकता है. यहाँ आपको दूसरे किसी website के साथ share करना नहीं पड़ता और आपके website को best security और performance मिलता है. ये hosting थोडा costly है और ज्यादा visitor वाले website प्रयोग करते हैं. अगर आपको कम पैसो में dedicated server जैसे performance चाहिए तो आपके लिए VPS best है।


Dedicated Web Hosting
जिस तरह shared hosting में बहुत से website एक ही server का जगह share करते हैं dedicated hosting उसका पूरा ही उल्टा है. इसका उधारण ठीक वैसा ही है जैसे एक व्यक्ति का अपना एक बड़ा सा घर होता है और उसमे किसी और को रहने के लिए इज़ाज़त नहीं होती और उस घर की सारी ज़िम्मेदारी केवल उस व्यक्ति की होती है, dedicated hosting का काम भी कुछ ऐसा ही है. Dedicated hosting में जो server होता है वो सिर्फ और सिर्फ एक ही website का files store करके रखता है और ये सबसे तेज server होता है. इसमें sharing नहीं होता है. और ये hosting सबसे मेहेंगी होती है क्यूंकि इसका पूरा किराया केवल एक ही व्यक्ति को भरना पड़ता है. जिनकी website पर हर महीने ज्यादा visitor आते हैं ये hosting सिर्फ उनके लिए ही सही है. और उनके लिए भी जो अपने website से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं. बहुत सारे e-commerce site जैसे Flipkart, Amazon, Snapdeal dedicated hosting ही प्रयोग करते हैं.
अगर आप ने वेब डोमेन नेम (Domain Name) कहीं और से ख़रीदा है और होस्टिंग कहीं और से खरीदी है तो आपको अपने Domain Name के कण्ट्रोल पैनल में अपने Web Hosting वाले Server का DNS (Domain Name Server ) अपडेट करना पड़ेगा

No comments:

Post a Comment