What is web hosting - वेब होस्टिंग क्या है ?


वेब होस्टिंग क्या है ?

Web Hosting का मतलब है कि आप के डोमेन नेम से या वेबसाइट के नाम से खुलने वाले वेब पेजेज को किसी ग्लोबल जगह (दूसरे कंप्यूटर )पर स्टोर करना । ऐसी जगह जो 24X7 on रहे| जहाँ पर आपकी वेबसाइट के वेब पेज और इनफार्मेशन स्टोर किये जाए  जब आपका computer कोई public network से जुड़ जाता है, तो वो भी Internet का एक हिस्सा बन जाता है. जिससे आप web server या web host भी कह सकते हैं.तो आप ये सोच रहे होंगें, के अगर आपका computer भी एक server है तो दूसरे लोग इससे क्यों नहीं देख पाते? इसका जवाब ये है के, हर computer और mobile में privacy और security रहता है, इसीलिए दुसरे इसे access नहीं कर पाते. अगर आप इसी security को हटा के public access दे देते है तो हर कोई आपकी computer में रखे गए contents को देख पायेगा| Web hosting (web server) सारे websites को Internet मे जगह देने की सेवा प्रदान करता है जिसके वजह से किसी एक व्यक्ति या organization के website को पूरी दुनिया मे Internet के ज़रिए access किया जा सकता है| “जगह देने ” है से हमारा मतलब है की आपके website के files, images, videos, etc को एक special computer पर store करके रखता है जिसको हम web server कहते हैं. वो computer हर वक़्त 24×7 Internet से connected रहता है. Web hosting की सेवा हमे बहुत सारे companies प्रदान करते हैं जैसे Godaddy, Hostgator, Bluehost, etc. और इनको हम web host भी कहते हैं. एक हिसाब से हम ये भी कह सकते हैं की अपने वेबसाइट को दूसरे high powered computers (web servers) मे store करके रखने के लिए हम उन्हे किराया देते हैं जैसे हम किसी और के घर मे रहने के लिए किराया देते हैं ठीक  उसी तरह जब हम अपना website बनाते हैं तो हम यही चाहते हैं की हम अपनी knowledge और information लोगों के साथ बाटें, तो उसके लिए हमे पहले अपने Files को Web hosting पर upload करना पड़ता है. ऐसा कर लेने के बाद, जब भी कोई Internet यूज़र अपने web browser(Mozilla Firefox, Google Chrome, Opera) पे आपका domain name टाइप करता है जैसे मान लीजिए http://www.gurudigitalmedia.com, फिर उसके बाद Internet आपके domain name को उस web server से जोड़ देता है जहाँ आपके website का फाइल्स पहले से ही store हो कर रखा गया है. जोड़ने के बाद website का सारा information उस यूज़र के कंप्यूटर मे पहुँच जाता है फिर वहाँ से यूज़र अपने ज़रूरतो के हिसाब से पेज को view करता है और ज्ञान ग्रहण करता है.

पूरी दुनिया में बहुत सारी Companies है जो बेहतर से बेहतर Hosting Service Provide करते है. अगर आप चाहते है के आपके सारे Visitors India से ही हो, तो आपको India से hosting खरीदना ज़्यादा अच्छा रहेगा। आपकी hosting का server आपके country से जितना दूर रहेगा, website को access करने में आपको उतना time लगेगा। अगर आप India के जितने web hosting providers है, उनसे hosting खरीदते है तो आपको उसके लिए credit card की जरुरत नहीं पड़ेगी आप अपने ATM card या फिर Internet banking के जरिये खरीद सकते है. एक बार आप hosting खरीद लेते है तो आप आसानी से उसको अपने Domain name के साथ जोड़ कर access कर सकते हैं. नीचे आपको कुछ website के नाम मिलेंगे, जिन पर यकीन किया जा सकता है और इनकी सर्विस भी बहुत अच्छी है
Hostgator India
Godaddy
BlueHost
BigRock



वेब होस्टिंग (Web Hosting)खरीदते वक़्त रखे इन बातों का ध्यान 


Disk Space
Disk Space होता है आपके hosting का storage capacity. जैसे आपके computer में रहता है 500GB और 1TB space, उसी तरह hosting में भी storage रहता है. हो सके तो unlimited disk space वाला hosting खरीदें. इससे आपको कभी disk full होने का खतरा नहीं रहेगा।

Bandwidth
एक second में आपकी website के कितने data access कर सकते है उसे हम bandwidth कहते है. जब कोई आपकी website को access कर रहा होता है तो आपकी server कुछ data use करके उसे information share करता है. अगर आपका bandwidth कम है और आपके website को ज्यादा visitor access कर रहे है तो आपकी website down हो जायेगा.


Uptime
आपकी website जितने time online या available रहता है उसे uptime कहते है. कभी कभी कुछ problems के कारण आपका website down हो जाता है, मतलब खुल नहीं पाता. उसे हम downtime कहते है. आज कल हर company 99.99% uptime के guarantee देते है.

Customer service
हर hosting company कहती है  वो 24×7 customer service provide करते है. पर आखिर में ऐसा नहीं होता . हमे इस बात का बहुत ध्यान चाहिए की वास्तव में कंपनी का सपोर्ट सिस्टम अच्छा है भी नहीं आप चाहे तो Internet पर उस कंपनी के रिव्यु पढ़ सकते हैं| सर्विस से जुडी सारी जानकारी लेने के बाद ही होस्टिंग खरीदने का प्लान बनाये |




No comments:

Post a Comment