Introduction to HTML - HTML से परिचय

Introduction to HTML

HTML एक Hyper Text Markup Language है। इसे web pages बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। HTML टिम बर्नर्स ली के द्वारा 1991 में बनाया गया था। आइये सबसे पहले HTML का मतलब समझने का प्रयास करते है। HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language है। 

HTML tags

एक HTML फाइल टैग्स और टैक्स्ट का combination होती है। यदि आपको टैग्स का concept समझ आ जाये तो आप HTML को आसानी से समझ सकते है। टैग्स ये बताते है की टैक्स्ट के साथ क्या करना है। एक टैग एक विशेष उद्देश्य परिभाषित करता है। हर कार्य के लिए अलग अलग टैग्स बनाये गए है। किसी भी टैग के दो भाग होते है। Opening tag शुरुआत में लगाया जाता है। इससे इन्टरप्रेटर को ये पता चल जाता है की आप क्या करने वाले है। Opening tag के बाद वो टैक्स्ट लिखा जाता है जिस पर ये टैग apply हो रहा है। इसके बाद closing tag लिखा जाता है। Closing tag से इन्टरप्रेटर को पता चलता है की इस tag का उपयोग यही तक था। Closing tag को opening tag से differentiate करने के लिए closing tag में forward slash लगाया जाता है। टैग्स की basic संरचना नीचे दी जा रही है।


<tagName>  text </tagName>


Some basic tags 

नीचे आपको HTML के कुछ basic टैग्स दिए जा रहे है। ये वो टैग्स है जो आप HTML की हर फाइल में प्रयोग करेंगे।



Tag :   <html> </html> 

Explanation:  किसी भी HTML फाइल की शुरुआत इसी टैग से की जाती है। ये टैग दर्शाता है की ये फाइल एक HTML फाइल है। बाकी सभी टैग्स इस टैग के अंदर आते है। ये टैग प्रोग्राम में सबसे आखिर में बंद किया जाता है।


Tag :  <head> </head>

Explanation:  इस टैग में डॉक्यूमेंट के बारे में इनफॉर्मेशन होती है। साथ ही यदि आपका वेब पेज कोई स्क्रिप्ट एप्लाई करता है तो वो भी इसी टैग के अंदर define की जाती है। ये टैग हमेशा HTML टैग के अंदर आता है।



Tag :  <title> </title>

Explanation:  इस टैग के द्वारा वेब पेज का शीर्षक display किया जाता है। ये टैग हमेशा head टैग के अंदर आता है।


Tag :  <body> </body>


Explanation:  जो भी टैक्स्ट body टैग में होती है, प्रोग्राम के इंटरप्रेट होने के बाद वही display की जाती है। ये टैग head टैग के close होने के बाद में आता है।



A Simple HTML program : 


<html>

<head>

<title> First Page </title>

</head>

<body>

My First Web Page.

</body>

</html>






No comments:

Post a Comment