जानिए इजरायल की रोचक बातें, सुनकर पड़ जाएंगे हैरत में।

इजरायल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वहां की सरकार और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा जोरदार आगवानी की जा रही है। इजरायल सरकार ने पीएम मोदी के ठहरने का इंतजाम जेरूसलम के उस होटल में किया है, जिसे धरती की सबसे सुरक्षित जगह कहा जाता है। सुनकर शायद यकीन न हो लेकिन दिल्ली के क्षेत्रफल से सात गुना बड़े और आबादी में आधे इजरायल ने अपनी आजादी के बाद से अपना क्षेत्रफल दुगना कर लिया हैं।
अमेरिका, रूस और चीन बेशक दुनिया की बड़ी महाशक्तियां हों लेकिन इजरायल से पंगा लेने की जुर्रत ये देश भी नहीं कर पाते। इजरायल ही वो देश है जिससे आईएस जैसा दुर्दांत आतंकी संगठन भी थर्राता है। इजरायल से दुश्मनी को मौत के बराबर माना जाता है।
इजरायल की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जून 1967 में जब जार्डन, सीरिया और इराक सहित आधी दर्जन मुस्लिम देशों ने एकसाथ इजरायल पर हमला किया तो उसने पलटवार करते ही मात्र छह दिनों में इन सभी को धूल चटा दी थी। इतिहास में इस घटना को Six Day War के नाम से जाना जाता हैं।
इजरायल दुनिया का अकेला ऐसा देश है जो पूरी तरह एंटी बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लेस है। इसका मतलब ये है कि इजरायल पर कोई देश मिसाइल से हमला नहीं कर सकता, ऐसा करने वाली मिसाइल को इजरायल वापिस उसी देश की ओर मोड़ देता है। इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जिसका अपना सेटेलाइट सिस्टम है और वो किसी से इसका साझा नहीं करता।
इजरायल दुनिया में सबसे ज्यादा प्रवासियों को पनाह देने वाला देश है। इजरायल की स्वतंत्रता से लेकर साल 2015 तक, करीब 3.2 मिलियन प्रवासी यहां आकर बसे।
इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी माना जाता है, जिसका आजतक कोई भी मिशन फेल नहीं हुआ। इसे इजरायल की किलिंग मशीन भी कहा जाता है। दुनियाभर के 60 फीसदी ड्रोन इजरायल में ही बनते हैं। इजरायल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार निर्माता है।
आतंकवादी हमले के मामले में इजरायल का मूलमंत्र है कि कोई हमारे एक नागरिक को मारेगा तो हम उसके देश में घुसकर 1000 नागरिकों को मारेंगे।
इजरायल की सीमा की निगरानी हमारी तरह जवान नहीं करते बल्कि वहां सेंसर और लेजर टेक्नोलॉजी के जिम्मे ये काम है। वहीं मिश्र से लगती सीमा पर ये काम रोबोट करते हैं जिनमें लगे दो कैमरे सीमा पर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हैं।
स्टार्टअप का केन्द्र है इजरायल, दुनिया के कई बड़े स्टार्टअप यहीं से शुरू हुए। अभी तक यहां से 3 हजार से ज्यादा स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं, इसके अलावा सिलिकॉन वैली के बाद सूचना तकनीक का सबसे बड़ा हब भी इजरायल ही है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और वारेन वफेट भी निवेश के लिए इजरायल की तारीफ कर चुके हैं।
दो साल पहले हुई जनगणना के अनुसार इजरायल में घरों की संख्या 2,411,700 के करीब है, एक परिवार में औसतन 3.32 लोग रहते हैं जबकि 79 फीसदी घरों में कम से कम एक व्यक्ति नौकरी पर है। इजरायल के 81.3 फीसदी घरों में कंप्यूटर है जबकि 72.1 फीसदी लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
आजादी के समय इजरायल के पास संयुक्त राष्ट्र की ओर से दी गई कुल 5,500 स्क्वायर मील जमीन थी जो अब बढ़कर 8000 मील हो गई है। येरूशलम को अपने देश में मिलाकर ओर कई पड़ोसी राष्ट्रों पर हमला कर इजरायल ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। इजरायल की कुल 20 फीसदी जमीन ही खेती लायक है उसके बावजूद भी वह अपनी आबादी के लिए 95 फीसदी खाद्यान्न खुद पैदा करता है।
इजरायल के पासपोर्ट में लिखा होता है कि ये पाकिस्तान को छोड़कर सभी देशों के लिए मान्य है। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के पासपोर्ट में इजरायल के लिए लिखा होता है। इजरायल को संग्रहालयों का देश भी कहा जाता है जहां 250 से ज्यादा संग्रहालय हैं।
इजरायल की सेना में पुरूष और महिलाओं की बराबर आबादी है। इजरायल में बिना लाइसेंस साइकिल चलाना मना है, शनिवार को यहां बाल नहीं कटा सकते । इजरायल में नाक साफ नहीं कर सकते किसी की नाक पकड़ना भी मना है।
इजरायल में वाहन की इंश्योरेंस पॉलिसी में शनिवार का दिन मेंसन नहीं किया जाता, अगर शनिवार के दिन भी पॉलिसी चाहिए तो उसके पैसे अलग से देने पड़ेगे।
इजरायल में शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है, पूरे देश में मात्र 40 बुक स्टोर हैं, सारी किताब सरकार ही उपलब्ध कराती है। देश में कहीं भी कोई किताब छपती है तो इसकी एक कॉपी नेशनल लाइब्रेरी में जरूर मिलती है।
इजरायल का नेशनल बैंक ऐसे नोट छापता है जिसे दृष्टिहीन लोग भी पहचान सकते हैं।
एक बार अमेरिका ने आंइस्टीन को इजरायल का राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन आइंस्टीन अमेरिका नहीं छोड़ने चाहते थे इसलिए उन्होंने इंकार कर दिया। आइंस्टीन का ये भी कहना था कि वो राजनीति के लिए नहीं सिर्फ साइंस के लिए बने हैं।

1 comment:

  1. Wow its helpful for me ...thanks sir



    Please keep on sir

    ReplyDelete