- कलकत्ता उच्च न्यायालय के किस न्यायाधीश को उच्चतम न्यायालय की अवमानना के लिए छह माह की जेल की सजा 9 मई, 2017 को सुनाई - सी.एस. कर्णन।
- केरल के किस कैथोलिक पादरी का यमन में आतंकवादियों ने अपहरण मार्च 2017 में कर लिया था, जोकि अभी तक (15 मई 2017) उन्हीं की कैद में है- फादर टॉम उझुन्नालिल।
- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन लेखक जेम्स पेटरसन के साथ मिलकर कौन-सी पुस्तक लिख रहे हैं, जिसे जून 2018 में प्रकाशित किया जाएगा- द प्रेसीडेंट इज मिसिंग।
- भारत की किस महिला क्रिकेटर ने एकदिवसीय महिला क्रिकेट में कुल सर्वाधिक विकेट (181) लेने का रिकॉर्ड मई 2017 में बनाया- झूलन गोस्वामी।
- दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद के लिए मई 2017 में सम्पन्न निर्वाचन में कौन राष्ट्रपति निर्वाचित हुए- मून जेई-इन।
- फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए सम्पन्न निर्वाचन में विजयी रहने के बाद किसने 14 मई, 2017 को राष्ट्रपति का पद संभाला- इम्मेन्युल मैकरॉम।
- ऑल इंडिया कैफी आजमी अकादमी लखनऊ के तत्वाधान में किन दो साहित्यकारों को कैफी आजमी अवार्ड मई 2017 में प्रदान किया गया- डॉ. काशीनाथ सिंह एवं डॉ. रतनसिंह।
- भारतीय नौसेना ने रूस के सहयोग से भारत में निर्मित किस मिसाइल का समुद्री पोत से जमीन पर मार करने का सफल परीक्षण 21 अप्रैल, 2017 को किया- ब्रह्मोस।
- छत्तीसगढ़ के किस जिले में नक्सली उग्रवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हमला 24 अप्रैल, 2017 को किया जिसमें 25 जवान शहीद हो गए- सुकमा।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिमला के हवाई अड्डे पर 27 अप्रैल, 2017 को क्षेत्रीय सम्पर्क संवर्द्धन हेतु आम आदमी के लिए किस विमान यात्रा योजना का शुभारम्भ किया- उड़ान (UDAN-उड़े देश का आम नागरिक)।
- उच्च न्यायालय ने 19 अप्रैल, 2017 को 24 वर्ष पुराने मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी एवं उमा भारती सहित अन्य लोगों के विरूद्ध आपराधिक आरोपों को बहाल किया- बाबरी मस्जिद ध्वंस मामला।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 19 अप्रैल, 2017 को लिए एक निर्णय के अनुसार किस दिनांक से लाल बत्ती संस्कृति के तहत अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों द्वारा लाल बत्ती लगाकर चलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया- 1 मई, 2017।
- जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जहां अप्रैल 2017 में सम्पन्न उपचुनाव में केवल 7.13 प्रतिशत मतदान हुआ, कौन विजयी रहा- फारूख अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस)।
- भारत के पड़ोसी राज्य नेपाल की पहली किस महिला राष्ट्रपति ने भारत की आधिकारिक यात्रा 2017 में की- विद्या देवी भंडारी।
- किस यूरोपीय राष्ट्र के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस ने भारत की यात्रा अप्रैल 2017 में की- साइप्रस।
- भारत के किस पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भारत की यात्रा अप्रैल 2017 में की- श्रीलंका।
- अमरीकी पत्रिका टाइम द्वारा अप्रैल 2017 में जारी विश्व की सर्वाधिक प्रभावशाली 100 हस्तियों की सूची में भारत के कौन दो व्यक्ति सम्मिलित हैं- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व विजय शंकर शर्मा (पेटीएम)।
- नीति आयोग से पूर्व स्थित योजना आयोग द्वारा बनाई गई अंतिम पंचवर्षीय योजना कौन-सी थी- 12वीं योजना।
- भारत के किस उद्योगपति को भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ रूपए से अधिक की देनदारियों के मामले में वांछित होने के कारण अप्रैल 2017 में लंदन में गिरफ्तार किया- विजय माल्या।
- अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की किस महिला संस्थापक को 21 अप्रैल, 2017 को पुनः कोलकाता में 6 वर्ष के कार्यकाल के लिए निर्विरोध इसका अध्यक्ष चुन लिया गया- ममता बनर्जी।
- कांग्रेस के कौनसे वरिष्ठ नेता 1 मई, 2017 से संसद की महत्वपूर्ण लोक लेखा समिति के नए अध्यक्ष बने हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे।
- तमिल, तेलुगु व हिन्दी फिल्मों के प्रतिष्ठित किस निर्देशक एवं अभिनेता को सिने जगत् में उनके समग्र योगदान के लिए वर्ष 2016 का प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अप्रैल 2017 में प्रदान किया गया- कासीनाथूनी विश्वनाथ।
- भारत के किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने अप्रैल 2017 में सम्पन्न सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूषों का एकल खिताब जीता- बी.साई प्रणीत।
महत्वपूर्ण तथ्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment