साप्ताहिक कर्रेंट अफेयर्स : 13 से 19 Nov 2017 एक पंक्ति में


  1. जिस देश ने योग को खेल का दर्जा प्रदान किया- सऊदी अरब
  2. राष्ट्रपति ने जिस वायु सेना स्टेशन पर भारतीय वायुसेना के 223 स्क्वाड्रन और 117 हैलिकॉप्टर इकाई को स्टैंडर्ड प्रदान किए- आदमपुर
  3. अन्तर्राष्ट्रीय कोआपरेटिव एलायन्स (आईसीए) के निदेशक पद का चुनाव लगातार दो बार आदित्य यादव ने जीत लिया, इस चुनाव में जितने देशों के प्रतिनिधियों ने मतदान किया- 98
  4. साम्प्रदायिक सदभाव और राष्ट्रीय एकता और मिली जुली संस्कृति और राष्ट्रीय भावना पर गर्व करने के लिए पूरे देश में 19-25 नवम्बर 2017 तक सप्ताह मनाया जाएगा- कौमी एकता सप्ताह
  5. पाकिस्तान में दुनिया की सबसे पुरानी बुद्ध प्रतिमा मिली, पुरातत्वविदों के अनुसार प्रतिमा जितने वर्ष पुरानी होने का अनुमान है- 1700 वर्ष
  6. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने जिनको बैंक खातों समेत दूसरी अन्य सेवाओं को आधार के साथ जोड़ने में छूट प्रदान की - अप्रवासी भारतीय
  7. जिस खिलाडी ने भारतीय कुशती राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता- दिव्या काकरान
  8. जिस शहर में 34 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड के मूल्य के साथ विश्व का सबसे बड़ा हीरा बेचा गया है- जेनेवा
  9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि आदि क्षेत्रों में आपसी लाभ के लिए भारत और जिस देश के बीच वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के लिए मंजूरी दी- बेलारूस
  10. बॉन में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में इस अंतरराष्ट्रीय मंच की स्थापना की गयी - तलानोआ डायलॉग
  11. भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में डेंगू तथा मस्तिष्क ज्वर फैलाने वाले मच्छरों पर काबू पाने में इस पद्धति का विकास किया – नैनो-कीटनाशक
  12. वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत की अर्थवयवस्था को रैंकिंग में एक पायदान का फायदा देते हुए भारत की रेटिंग बीएए2 करने की घोषणा की – मूड़ीज़
  13. वह अंतरराष्ट्रीय पत्रिका जिसमें एशिया के 50 सबसे अमीर परिवारों की सूची में मुकेश अंबानी को पहला स्थान दिया गया – फ़ोर्ब्स
  14. हाल ही में इस फिल्म की रिलीज़ को अनुमति देते समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म निर्माताओं व लेखकों को अभिव्यक्ति की आजादी दी जानी चाहिए - एन इनसिग्नीफिकेंट मैन
  15. जिस देश ने गैर यूरोपीय संघ नागरिकों को वीजा देने की संख्या दोगुना करने की घोषणा की- ब्रिटेन
  16. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने जिस कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए- बिल-मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
  17. केन्द्र सरकार ने हाल ही में मध्य आय वर्ग (एमआईजी) श्रेणी में आने वाले मकानों के कारपेट एरिया में बढोत्तरी को मंजूरी दी, यह मंजूरी जिस योजना के तहत प्रदान की गई- प्रधानमंत्री आवास योजना  
  18. प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई ने जिस वॉलेट बैंक के साथ मिलकर ब्याज रहित छोटा लोन देने का समझौता किया- पेटीएम
  19. त्योहारों और पंचांग की जानकारी हेतु इंडिक कैलेंडर ऐप का शुभारम्भ किया गया, इसे जिस संस्था ने तैयार किया- रेवरी लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज
  20. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 नवम्बर 2017 को नागरिक उड्डयन सहयोग के प्रोत्साहन हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- पोलैंड
  21. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आदिवासी उत्सव 'आदि महोत्सव' का हाल ही में जिस शहर में उद्घाटन किया- नई दिल्ली
  22. जिस देश में सेना ने राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की सरकार का तख्ता पलट कर देश का नियंत्रण अपने कब्जे में ले लिया है- ज़िम्बाब्वे
  23. नेपाल ने जिस देश की सरकारी कंपनी के साथ लगभग 2.5 बिलियन डॉलर के 1200 मेगावाट के पनबिजली परियोजना का समझौता रद्द कर दिया- चीन
  24. जगदीश मोहन का हाल ही में निधन हो गया है. वे जो थे- गायक
  25. जिस राज्य सरकार ने हाल ही में नई रेत खनन नीति 2017 लागू करने का निर्णय लिया- मध्य प्रदेश सरकार
  26. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को दिल्ली में चल रही जितने  साल पुरानी टैक्सियों पर चिंता जताते हुए जब्त करने का निर्देश दिया है- दस साल
  27. पुणे जिस संस्था ने स्पष्ट किया कि पश्चिम एशिया में धूल भरी आंधी से दिल्ली में धुंध का संकट गहराया है- सफर
  28. उपराष्ट्रपति ने 15 दिन तक चलने वाले आदि महोत्सव का उद्घाटन किया. इसका शीर्षक है- ‘आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और व्यापार का उत्सव’
  29. राष्ट्रपति ने बाल दिवस के अवसर पर 16 बच्चों को सम्मानित किया. इनमें से जितने बच्चों को रजत पदक प्रदान किए गए- 15
  30. जापान ने जिस देश के साथ संयुक्त नौसैन्य अभ्यास शुरू किया- अमेरिका
  31. चीन में तीन यूसीएलए बास्केटबाल खिलाड़ियों को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है, उन पर जो आरोप हैं- चोरी
  32. जिस देश में समलैंगिक शादी के पक्ष में आम लोगों ने मतदान किया- ऑस्ट्रेलिया
  33. नागरिक उड्डयन सहयोग प्रोत्सा हन हेतु भारत ने जिस देश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी- पोलैंड
  34. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कंपनियों ने जिस देश में 1.13 लाख नौकरियों का सृजन किया है- अमेरिका
  35. केंद्र सरकार ने जिस शहर में बीएस-6 वाहन ईंधन तय समय से पहले लागू करने का फैसला किया है- दिल्ली
  36. जिसने बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए- राष्ट्रपति
  37. हाल ही में जिस मंत्रालय ने नेशनल पावर पोर्टल (एनपीपी) लांच किया है- विद्युत मंत्रालय
  38. भारत का पहला जनजातीय उद्यमशीलता सम्मेलन हाल ही में इस स्थान पर आयोजित किया गया – दंतेवाड़ा
  39. विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा बिजली संबंधी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए आरंभ किया गया पोर्टल - नेशनल पावर पोर्टल (एनपीपी)
  40. जिस देश में 14 नवंबर 2017 को 10वां दक्षिण एशिया आर्थिक शिखर सम्मेलन (एसएईएस) शुरू हो गया है- नेपाल
  41. जिस देश में फीफा विश्व कप 2018 आयोजित किया जा रहा है- रूस
  42. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 नवम्बर 2017 को जिस शहर में 37वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2017 (आईआईटीएफ) का उद्घाटन किया- नई दिल्ली
  43. जिस देश ने 01 जनवरी 2018 से ऐसे भारतीयों के लिए वीजा नियमों को सरल बनाएगा जो कम समय तक रूकने के लिए बहु प्रवेश वीजा के लिए आवेदन करते हैं- जापान
  44. वह राज्य जिसमें जन धन खातों की संख्या सर्वाधिक है- उत्तर प्रदेश
  45. भारत की पहली गोल्फर जिसने एलपीजीए की सत्रांत सीएमई ग्रुप टूर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया- अदिति अशोक
  46. पहले एशिया पेसेफिक कम्यूटर इमरजेंसी रिस्पान्स टीम (एपीसीईआरटी) सम्मेलन में जितने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भाग लेंगे- 300
  47. केरल के सबसे अमीर मंत्री का नाम जिसको जमीन हड़पने के आरोप कारण पद से त्यागपत्र देना पड़ा- थॉमस चांडी
  48. सऊदी अरब में योग को खेल गतिविधियों के रूप में मान्यता प्रदान की, इसका श्रेय जाता है- नउफ मरवई
  49. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार नोटबंदी के बाद पैनकार्ड आवेदन की संख्या में जितने प्रतिशत वृद्धि हुई- 300
  50. भारत एवं वह देश जिसके मध्य अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) की एक सीट पर चुनाव बेनतीजा रहा – ब्रिटेन
  51. इन्हें हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है – उत्पल कुमार सिंह
  52. वह देश जिसने हाल ही में विश्व का पहला विद्युत् संचालित मालवाहक जहाज लॉन्च किया – चीन
  53. भारत की प्रथम 'एयर डिस्पेंसरी' देश के इस क्षेत्र में स्थापित की जाएगी जो एक हेलीकॉप्टर में स्थित होगी – पूर्वोत्तर क्षेत्र
  54. उबर इंडिया पॉलिसी प्रमुख का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया - श्वेता राजपाल कोहली
  55. राष्ट्रपति ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2017 का उद्घाटन किया, संख्या के अनुसार यह मेला है-  37वां
  56. जिस देश ने योग को खेल का दर्जा प्रदान किया- सऊदी अरब
  57. गंगा सफाई हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस देश की सरकार के साथ समझौता किया- नीदरलैंड
  58. बंगाल की जिस प्रसिद्ध मिठाई को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानी जी आई पंजीकरण प्रदान किया गया- रसगुल्ला
  59. आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार जिस प्रकार के व्यायाम से उम्र बढ़ने के साथ याददाश्त में भी सुधार होता है- एरोबिक
  60. जिस देश की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे अजोले को यूनेस्को का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है- फ्रांस
  61. वह भारतीय शहर जिसमें एशियन बैंकर्स एसोसिएशन (एबीए) के 34वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है- मुंबई
  62. हाल ही में जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री कीर्ति निधि बिष्ट का निधन हो गया है- नेपाल
  63. जिस राज्य में 600 साल पुराने एक मंदिर में की गयी खुदाई में ‘पंचलोहा’ से बनी 14 प्रतिमाएं मिली हैं- तमिलनाडु
  64. भारत ने 13 नवम्बर 2017 को जिस देश के साथ चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए- फिलीपींस
  65. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब वैष्णो देवी की यात्रा के लिए एक दिन में अधिकतम इतने लोगों को अनुमति दी जाएगी – 50 हजार
  66. वह देश जिसकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां उनके नाम पर बनाए गये चावल अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया – फिलीपिंस
  67. वह खिलाड़ी जिसे एटीपी वर्ल्ड टूर द्वारा विश्व का नंबर-1 खिलाड़ी घोषित किया गया – राफेल नडाल
  68. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वह राज्य जो महिला सुरक्षा के लिहाज से सबसे ख़राब स्थिति में है – बिहार
  69. वह भारतीय स्थल जहां चौथा भारत-कनाडा मंत्रिस्तरीय वार्षिक संवाद आयोजित किया जायेगा – नई दिल्ली
  70. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति सुधारने हेतु केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में योजना मंजूर की – राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम
  71. वह देश जिसने हाल ही में सभी प्रकार के स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए – पाकिस्तान
  72. दोहा में खेले गये आईएसएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में इस भारतीय खिलाड़ी ने विश्व ख़िताब जीता – पंकज आडवाणी
  73. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वह राज्य जो महिला सुरक्षा के लिहाज से सबसे बेहतर स्थिति में है – गोवा
  74. तेलंगाना ने हाल ही में इस भाषा को राज्य की दूसरी आधिकारिक राजभाषा घोषित किया – उर्दू
  75. प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के दो सैनिकों का अंतिम संस्कार समारोह जिस देश के ला जार्ज, सैन्य कब्रिस्तान में मनाया गया- फ्रांस
  76. सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया को जिस बैंक ने रोजमर्रा के काम काज हेतु 1,500 करोड़ रुपये का ऋण दिया- बैंक ऑफ इंडिया
  77. हाल ही में आयोजित व‌र्ल्ड हिंदू कांग्रेस की अध्यक्षता जिस अमेरिकी सांसद ने की- तुलसी गबार्ड
  78. बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को बच्चों हेतु यूनिसेफ की ओर से जिस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है- किड्स टेक ओवर एनएसई
  79. भारत के दौरे पर आए प्रिंस चार्ल्स  ने अमर जवान ज्योेति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, यह उनका दौरा था- नौवां
  80. हाल ही में वियतनाम में आए तूफान से 106 लोगों की मृत्यु हो गई, तूफ़ान का नाम है- 'डामरे'
  81. यूजीसी ने जितने शिक्षण संस्थानों का 'विश्वविद्यालय' का दर्जा समाप्त करने के आदेश जारी किए- 123
  82. वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर दोनों ने भारत में अपने दूरसंचार टावर कारोबार को जिस कंपनी को बेचने का निर्णय किया- एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर

No comments:

Post a Comment